हरियाणा के पलवल जिले के कैंप थाना क्षेत्र की राधा कॉलोनी में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी का नाम सोमबीर है, जिसने अपनी 60 वर्षीय मां राजबीरी की हत्या कर दी. प्राथमिक पड़ताल के दौरान पता चला है कि आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.
थाना प्रभारी वी गौरव ने बताया कि आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. प्रकाश विहार निवासी महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने राधा कालोनी में किराए के मकसद से एक मकान बनाया हुआ है. उसके एक कमरे में अलीगढ़ के गांव नौंगा का निवासी सोमवीर अपनी मां के साथ किराए पर रह रहा था.
शनिवार की रात सोमवीर ने महेंद्र को फोन पर सूचना दी कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है और शव कमरे में बंद है. इस पर महेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी. इस मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक दलबीर ने बताया कि शव से अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजबीरी की हत्या दो-तीन दिन पहले की गई.
उन्होंने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने शव की हालत को देखते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.