scorecardresearch
 

MP: भिंड में लुटेरी दुल्हन का खुला भेद, दूल्हे के पिता ने कराया मामला दर्ज

जब दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन बनी लड़की से पूछताछ की तो दुल्हन ने बताया कि लड़की के पिता परमाल ने उसे शादी के बाद दूल्हे के घर से गहने और नगदी समेटकर ले आने के लिए कहा गया था.

Advertisement
X
दूसरी लड़की के साथ हुए दूल्हे के फेरे
दूसरी लड़की के साथ हुए दूल्हे के फेरे

Advertisement

  • लड़की के पिता ने सगाई करवाई बेटी के साथ, फेरे किसी और के साथ
  • लड़की के पिता की दूसरी लड़की की शादी करवाकर लूट की थी योजना

मध्यप्रदेश के भिंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की जगह एक ऐसी लड़की की शादी दूल्हे से करवा दी जो उसके परिवार में जाकर शादी में दिए गहने और नकदी लूटने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही इस लुटेरी दुल्हन का भेद खुल गया. जिसके बाद लड़के के पिता ने लड़की के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया.

पूरे मामले का हुआ खुलासा

दरअसल, लड़की के पिता ने अपनी बेटी से दूल्हे के साथ सगाई की थी लेकिन शादी के वक्त अपनी बेटी की जगह दूसरी लड़की के साथ दूल्हे के फेरे करवा दिए. दुल्हन बदलने का पता दूल्हे पक्ष को घर जाकर चला. 23 दिसंबर को भगवती तिवारी के बेटे रुपेन्द्र तिवारी की सगाई गोहद के चरथरपुरा निवासी परमाल की बेटी भावना के साथ तय हुई थी.

Advertisement

16 जनवरी को भगवती के बेटे रुपेन्द्र की शादी हो गई और पूरा परिवार दुल्हन को घर लेकर आ गया. लेकिन परिवार के लोग उस वक्त दंग रह गए जब उन्हें मालूम हुआ कि दुल्हन बनकर आई लड़की भावना नहीं बल्कि गंगा नाम की कोई दूसरी लड़की है.

ये भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी की पहली रात ही लूट को दिया था अंजाम

जब दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन बनी लड़की से पूछताछ की तो दुल्हन ने बताया कि लड़की के पिता परमाल ने उसे शादी के बाद दूल्हे के घर से गहने और नगदी समेटकर ले आने के लिए कहा गया था. इसके बदले लड़की के पिता ने दुल्हन बनी लड़की को पैसों का लालच भी दिया था. 16 जनवरी को हुई इस शादी मे मामले का खुलासा होने के बाद दूल्हे के पिता ने गोहद थाने में लड़की के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

सारे गहने और नगदी लूटने की थी योजना

दूल्हे के पिता का आरोप है कि 'दुल्हन बनी गंगा ने बताया कि वो कोलकत्ता की रहने वाली है. कुछ साल पहले वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर आ गई. बॉयफ्रेंड उसे बेचकर चला गया. कुछ दिन पहले वो परमाल के संपर्क मे आई तो परमाल ने उसे पैसों का लालच देकर शादी करने के लिए कहा. गंगा का कहना है कि परमाल ने योजना बनाते हुए गंगा से कहा कि वो शादी के दो दिन बाद पहली विदा के वक्त घर के सारे गहने और नगदी लेकर परमाल के घर वापस आ जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-सुहागरात की सेज पर पत‍ि को नशीला दूध प‍िला फरार हुईं लुटेरी दुल्हनें

गोहद के थाना प्रभारी संजय इक्का ने बताया कि भगवती को जब पता लगा कि परमाल ने उसे धोखा देकर उसके बेटे रुपेन्द्र के साथ अपनी बेटी भावना की जगह दूसरी लड़की की शादी करवाकर लूटने की योजना बनाई थी तो भगवती ने इस बात की शिकायत गोहद थाने मे दर्ज कराई. पुलिस ने भगवती कि शिकायत पर से परमाल और उसकी बेटी भावना समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement