मध्य प्रदेश के चित्रकूट में दिन दहाड़े स्कूल बस पर चढ़ कर दो नकाबपोश बदमाशों ने जुड़वा स्कूली बच्चों का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया. अपहरण की ये पूरी वारदात स्कूल बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मगर इस लाइव अपहरण की तस्वीरें सामने आने के बावजूद भी अभी तक ना तो पुलिस बच्चों का पता लगा पाई है और ना ही बदमाशों का.
एमपी के चित्रकूट में फिल्मी अंदाज में पिस्टल की नोंक पर जुड़वा बच्चों को किडनैर कर लिया गया. हाथों में बंदूक लिए दो नकाबपोश बदमाश बच्चों से भरी स्कूल बस में चढ़े और बंदूक की नोक पर एक व्यापारी के जुड़वा बच्चों को किडनैप करके ले गए. ये पूरी घटना स्कूल बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पहले बदमाश बस में घुसे और कंडक्टर को पीटा. फिर उनमें से एक ने महिला अटेंडेंट के सिर पर पिस्टल ताने रखी. जबकि दूसरा अंदर जाकर दोनों जुड़वा बच्चों को जबरन उठा लाया. पूरी घटना के दौरान बस के अंदर बैठे सभी बच्चे बुरी तरह से सहम हुए थे.
स्कूल कैम्पस में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी बदमाशों की मूवमेंट दिखी. पुलिस का कहना है कि बदमाश काफी दिनों से चित्रकूट में रहने वाले बिजनसमैन के बच्चों के डेली रुटीन पर नजर रखे हुए थे. हालांकि पीड़ित परिवार को अभी तक किसी तरह की फिरौती के लिए फोन नहीं आया है.
बीते मंगलवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से लेकर अब तक पुलिस उन किडनैपर्स का सुराग नहीं लगा पाई है. हालांकि दूसरे राज्यों को जोड़ने वाली सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इतना ही नहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सूचना देने वाले के 50 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी है.