मध्य प्रदेश की भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकियों के भागने और उनके एनकाउंटर मामले की जांच अब हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एस.के. पांडे करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पहले इस मामले में एनआईए जांच की बात कही गई थी लेकिन बाद में सरकार इससे पीछे हट गई. गौरतलब है कि भोपाल की सेंट्रल जेल से दिवाली की रात सिमी के 8 आतंकी जेल के गार्ड रमाशंकर यादव का गला रेतकर भाग निकले थे.
अगले दिन भोपाल पुलिस ने एक एनकाउंटर में सिमी के सभी 8 आतंकियों को ढेर कर दिया था. एनकाउंटर के कुछ वीडियो सामने आने के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया था. राजनीतिक पार्टियों ने कथित एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए एनकाउंटर पर गंभीर सवाल खड़े किए थे.
Madhya Pradesh Jailbreak/encounter: CM Shivraj Singh Chouhan orders judicial probe, retired judge of the high court SK Pandey to head
— ANI (@ANI_news) November 3, 2016
गौरतलब है कि सरकार की ओर से पहले इस मामले में एनआईए से जांच करवाने की बात कही गई थी. जिसके बाद सरकार ने एनआईए जांच से पीछे हटते हुए अब न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. बताते चलें कि सीआईडी-एसआईटी ने मामले की जांच में जेल के भीतर किसी का हाथ होने का शक जताया था.
एसआईटी ने इस मामले में सब जेलर और दो गार्ड की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उनसे पूछताछ भी की थी. फिलहाल राज्य सरकार के आदेश के बाद अब इस एनकाउंटर केस की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एस.के. पांडे करेंगे.