मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. यह शर्मनाक वारदात उस वक्त अंजान दी गई जब पीड़ित लड़की एक खेत से होकर जा रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना मध्यप्रदेश के देवास जिले में कन्नौद के निकट सेरगोना-काटकूट गांव में हुई थी. शिकायत के मुताबिक 15 वर्षीय गीता (काल्पनिक नाम) बीती सात अक्टुबर की शाम गांव में ही अंतरा बाई के खेत से होकर गुजर रही थी, तभी गांव के ही दिनेश कोरकू ने खेत के बीच बहने वाले नाले के पास उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी ने यह बात किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
गीता इस वारदात के बाद सदमें में थी. वह आरोपी दिनेश की धमकी से डरी हुई थी, इसलिए उसने बात छिपाए रखी. उसकी तबीयत भी खराब हो गई. जब उससे रहा नहीं गया तो गुरुवार की रात उसने अपने घरवालों को सब कुछ बता दिया. घर वाले उसकी बात सुनकर परेशान हो गए.
वे गीता को लेकर कन्नौद पुलिस थाने पहुंचे. और दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. थाने के प्रभारी एम.के. सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित किशोरी ने अपने अभिभावकों के साथ पुलिस थाने आकर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इनपुट- भाषा