scorecardresearch
 

खनन माफिया ने तहसीलदार पर तानी बंदूक, जान से मारने की धमकी दी

मध्य प्रदेश में खनन माफियाओें के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ खनन करने वालों ने ग्वालियर के एक तहसीलदार पर बंदूक तान दी. यही नहीं खनन माफिया उस अधिकारी को जान से मारने की धमकी देकर एक रेत से भरी ट्रॉली भी छुड़ाकर ले गए.

Advertisement
X
इस तरह की वारदात मध्य प्रदेश में आम हो गई हैं (फाइल फोटो)
इस तरह की वारदात मध्य प्रदेश में आम हो गई हैं (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में खनन माफियाओें के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ खनन करने वालों ने ग्वालियर के एक तहसीलदार पर बंदूक तान दी. यही नहीं खनन माफिया उस अधिकारी को जान से मारने की धमकी देकर एक रेत से भरी ट्रॉली भी छुड़ाकर ले गए.

मध्य प्रदेश के खनन माफियाओं को सरकार का डर नहीं है. और न ही उन्हें किसी का खौफ है. कानून उनके लिए सिर्फ खिलौना बनकर रह गया है. वे जब चाहते हैं तब खनन करते हैं. उनकी मर्जी के सामने अधिकारी बेबस नजर आते हैं. ऐसा ही हुआ जब डबरा तहसील के गैंडोला रोड पर स्कॉर्पिओ में सवार होकर आए माफियाओं ने एक नायब तहसीलदार डबरा सूबालाल राजपूत पर बंदूक तान दी.

दरअसल, इस नायब तहसीलदार ने अवैध रूप से रेत लेकर जा रही एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया था. इस बात की खबर पाकर दो खनन माफिया मौके पर आ गए. उन्होंने आते ही नायब तहसीलदार पर बंदूक तान दी. और रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली उनसे छुड़ाकर भागने लगे. इस दौरान आरआई और पटवारी उनके पीछे दौडे.

तब तक नायब तहसीलदार ने आला अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दे दी. कुछ दूर जाकर ही आरोपी ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement