scorecardresearch
 

एमपी हनी ट्रैप केस: इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी के भाई महेंद्र को किया गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने गुजरात से हनी ट्रैप मामले में कारोबारी जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया है. महेंद्र सोनी के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार का ईनाम का रखा था.

Advertisement
X
हनी ट्रैप मामले में हुई गिरफ्तारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हनी ट्रैप मामले में हुई गिरफ्तारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • हनी ट्रैप केस से जुड़े मामलों में है सह आरोपी
  • गुजरात के अमेरेली से महेंद्र की हुई गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस मामले में इंदौर पुलिस ने गुजरात में जाकर गिरफ्तारी की है. सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी के भाई, महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात के अमरेली से गिरफ्तार किया है.

महेंद्र सोनी पर पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश सरकार ने 10,000 का ईनाम रखा था. महेंद्र सोनी को भी जीतू सोनी के साथ कई मामलों में सह आरोपी बनाया गया था. जीतू सोनी पर तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने कई कार्रवाई की थी.

उनके खिलाफ एक के बाद एक एक्शन तब लिए गए जब उन्होंने लीक्ड ऑडियो और वाट्सऐप चैट को प्रकाशित करना शुरू किया था. इसमें शिवराज सिंह चौहान के कुछ पूर्व वरिष्ठ सलाहकार भी शामिल थे.

MP: हनीट्रैप का खुलासा करने वाले ग्रुप के होटल पर छापा, छुड़ाईं 67 महिलाएं

Advertisement

दरअसल हनी ट्रैप का खुलासा करके सुर्खियों में आए अखबार मालिक जीतू सोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी. इंदौर नगर निगम ने प्रेस कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित सांझा लोकस्वामी के दफ्तर को भी तोड़ने का आदेश दिया था.

जीतू सोनी सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक हैं. अखबार के लिए जीतू सोनी ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) से जमीन लीज पर ली थी, जिसकी लीज को खारिज कर दिया गया था. जीतू सोनी के कई होटलों और बंगलों को पहले ही जमींदोज किया जा चुका है.

हनी ट्रैप: जीतू सोनी के तीन होटलों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज किए थे. वही सोनी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग दो थानों से 10-10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था.

Advertisement
Advertisement