मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 12 घंटे के दौरान अलग अलग दो सड़क हादसों में अधेड़ महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
इंदौर जिले के सिमरोल पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इंदौर खंडवा रोड पर बीती देर रात तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक कंटेनर से एक कार टकरा गई. इस भीषण हादसे में कार सवार 35 वर्षीय अभिषेक चटर्जी की मौत हो गई. जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. चटर्जी इंदौर के ही रहने वाले थे.
पुलिस के मुताबिक कार से टक्कर के बाद यह कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच इंदौर से खण्डवा जा रही एक यात्री बस मंगलवार तड़के इस कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई. इस हादसे में बस में सवार महाराष्ट्र निवासी 50 वर्षीय महिला मीरा की मौत हो गयी जबकि बस में सवार अन्य 40 यात्री घायल हो गए.
दोनों हादसों में घायल लोगों को इलाज के लिए इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कंटेनर जब्त करते हुए इसके चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.