शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जबलपुर के एक शिक्षक ने अपने पेशे को कलंकित कर दिया. पूरे देश के छात्र जब शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को सम्मान देने की तैयारी कर रहे थे. जब जबलपुर का एक शिक्षक स्कूल की लाइब्रेरी में एक मासूम बच्ची को अश्लीलता का पाठ पढ़ा रहा था.
मामला जबलपुर जिले में घमापुर के क्राइस्ट चर्च स्कूल का है. यहां पढ़ने वाली बच्ची कई दिनों से स्कूल आने में घबरा रही थी. अक्सर वो स्कूल के नाम पर रोने लगती थी. एक दिन अभिभावकों को इस बात को अहसास हुआ कि बच्ची कुछ छिपा रही है.
बच्ची ने शनिवार को बार-बार पूछने पर अपने घरवालों को बताया कि स्कूल में एक टीचर उसके साथ गंदी हरकतें करता है.सच्चाई का पता लगते ही अभिभावकों ने स्कूल में जाकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान दूसरे बच्चों की तरफ से भी शिकायत आ गई. उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी.
स्कूल प्रबंधन पहले तो अपने स्टॉफ को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन बच्चों की आपबीती सुनकर उन्हें हकीकत का पता चल गया. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक हैली सिलोपीयर्स को गिरफ्तार कर लिया. स्कूल की प्रिंसिपल एकता पीटर ने मीडिया से तो कुछ नही कहा लेकिन आरोपी को तत्काल स्कूल से बर्खास्त कर दिया.