मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने एक दलित युवती की शिकायत पर एक ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. आरोपी शादी का झांसा देकर उसकी इज्जत लूटता रहा.
जिले के पृथ्वीपुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर स्थित चौमो खास ग्राम पंचायत का सचिव कोमल सिंह यादव गांव खिस्टौन में रहता है. आरोप है कि उसने अपने गांव की ही एक हरिजन युवती को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया.
इसी बीच कोमल ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली. इससे नाराज पीड़ित युवती ने थाने में ग्राम पंचायत के सचिव कोमल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506, 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी राज खुल जाने के बाद से ही फरार है. अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल भी कराया है.
इनपुट- भाषा