scorecardresearch
 

बिहार: बांका में मुखिया की गोली मारकर हत्या

बिहार के बांका जिले के एक पंचायत के मुखिया की बीती रात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

बिहार के बांका जिले के एक पंचायत के मुखिया की बीती रात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला बांका के कामतपुर इलाके का है. जहां कामतपुर पंचायत के 60 वर्षीय मुखिया उपेंद्र मंडल की सोमवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि हत्या का काराण पुरानी रंजिश के रूप में निकलकर सामने आ रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के अनुसार, उपेंद्र मंडल कुंथु गांव से देर रात अपने भाई शषिभूषण मंडल के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे.

Advertisement

उसी दौरान घोसपुर गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उपेंद्र की मौत हो गई. शंभूगंज के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के भाई शषिभूषण मंडल के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

एफआईआर में छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि उपेंद्र मंडल की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

इससे पहले दरभंगा जिले के केवटगामा पंचायत के मुखिया और कांग्रेस के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के अध्यक्ष रामचंद्र यादव की शुक्रवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement