scorecardresearch
 

Exclusive: कृष्णानंद पर चल रही थी गोली, अभय सिंह से बोला था मुख्तार अंसारी- काट लीन्ह!

2005 में यूपी के बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में एक-47 से 400 राउंड फायरिंग की गई थी. हत्याकांड में यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी समेत उसके भाई अफजाल अंसारी और मुन्ना बजरंगी जैसे गुर्गों को आरोपी बनाया गया था. लेकिन सबूतों के अभाव में सभी आरोपी सीबीआई की विशेष कोर्ट से बरी हो गए थे.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

Advertisement

  • मुख्तार अंसारी पर बड़ा खुलासा
  • 2005 के मर्डर केस में खुलासा
  • आजतक को मिली फोन रिकॉर्डिंग

यूपी के इनामी बदमाश राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय की एनकाउंटर में मौत के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक को 15 साल पहले उस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी मिली है जिसमें राकेश पांडेय का नाम आया था. इतना ही नहीं, राकेश पांडेय के आका और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को लेकर भी सिस्टम को एक्टिव करने वाली जानकारी आजतक को मिली है.

2005 में यूपी के बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में एक-47 से 400 राउंड फायरिंग की गई थी. हत्याकांड में यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी समेत उसके भाई अफजाल अंसारी और मुन्ना बजरंगी जैसे गुर्गों को आरोपी बनाया गया था. लेकिन सबूतों के अभाव में सभी आरोपी सीबीआई की विशेष कोर्ट से बरी हो गए थे. हालांकि, अभी ये मामला हाई कोर्ट में है. इस बीच आजतक को एक ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग मिली है जो इस मामले में बड़ा उलटफेर कर सकती है.

Advertisement

ये कॉल रिकॉर्डिंग मुख्तार अंसारी और उसके शूटर अभय सिंह के बीच हुई बात की है. ये बातचीत उस वक्त की गई थी जब 2005 में गाजीपुर में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया था. यूपी एसटीएफ के एक जवान ने इस ऑडियो को इंटरसेप्ट किया था और कॉल रिकार्ड की गई थी. बाद में ये ऑडियो सीबीआई को भी सौंपा गया था. ये क्लिप एक मिनट 8 सेकंड की है.

ये भी पढ़ें- राकेश पांडेय: गुंडई का शौक-मुन्ना बजरंगी का साथ और बन गया था मुख्तार का दाहिना हाथ

ऑडियो क्लिप में क्या है

अभय सिंह- हम अभय सिंह बोल रहे हैं...

मुख्तार अंसारी- बोलअ ठाकुर...

अभय सिंह- भइया एक ओ जमीन थी जिसमें रिजवान भाई से वहां बात हुई थी. सब लोग वहां पर आए हुए थे. उसमें वो बीच में मामला बिगड़ गया था.

मुख्तार अंसारी- हां...हां...हां...थोड़ा बदमाशी किया है. सब छोड़ो अभी यहां पर वो हो गया है, पता चला हल्ला हो रहा है कि गोली चल रही है मुन्ना बजरंगी और कृष्णानंद राय में.

अभय सिंह- अच्छा...

मुख्तार अंसारी- ये सुनने में आया है

अभय सिंह- अच्छा, कहां पर?

मुख्तार अंसारी- कृष्णानंद राय के गांव पर दोनों तरफ से मुकाबला चल रहा है.

Advertisement

अभय- हां, हां, बराबर गोली चल रही है.

मुख्तार अंसारी- हां

अभय- कि एक तरफा...

मुख्तार अंसारी- जय श्री राम....

अभय सिंह- अच्छा ओके

मुख्तार अंसारी- हैलो

अभय- हां, हां...

मुख्तार अंसारी- काट लीन्ह (कृष्णानंद की चोटी के बारे में)

अभय- ठीक है

मुख्तार अंसारी- मुट्ठी में...

अभय- हां, ठीक है...ठीक है...रख रहे हैं बाद में बात होगी...

मुख्तार अंसारी- नमस्ते

दोनों जेल में थे बंद

जिस वक्त ये बातचीत मुख्तार अंसारी और अभिय सिंह के बीच बातचीत हुई, तब दोनों जेल में बंद थे. बाहुबली मुख्तार अंसारी गाजीपुर की जेल में बंद था और उसका शूटर अभय सिंह फैजाबाद की जेल में बंद था. मुख्तार अंसारी ने 983975**** नंबर से 29 नवंबर 2005 को दोपहर 3 बजकर 59 मिनट पर 933686**** पर शूटर अभय सिंह से बात की थी. मुख्तार अंसारी के मोबाइल की लोकेशन गाजीपुर जिला जेल की है जबकि अभय सिंह की मोबाइल की लोकेशन फैजाबाद जेल की है.

दोनों जेल में थे बंद

जिस वक्त ये बातचीत मुख्तार अंसारी और अभिय सिंह के बीच बातचीत हुई, तब दोनों जेल में बंद थे. बाहुबली मुख्तार अंसारी गाजीपुर की जेल में बंद था और उसका शूटर अभय सिंह फैजाबाद की जेल में बंद था. मुख्तार अंसारी ने 983975**** नंबर से 29 नवंबर 2005 को दोपहर 3 बजकर 59 मिनट पर 933686**** पर शूटर अभय सिंह से बात की थी. मुख्तार अंसारी के मोबाइल की लोकेशन गाजीपुर जिला जेल की है जबकि अभय सिंह की मोबाइल की लोकेशन फैजाबाद जेल की है.

Advertisement
Advertisement