मुंबई शहर के उपनगरीय इलाके विले पार्ले में कूरियर कंपनी के एक कर्मचारी
से अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ढाई करोड़ रुपये के गहने लूट लिए.
बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए खुद को पुलिस वाला बताया था.
पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह वारदात विले पार्ले के श्रद्धानंद रोड पर कल्याणी अपार्टमेंट के पास हुई. जय माता दी कूरियर में काम करने वाला कर्मचारी महेन्द्र कुमार सैनी स्कूटी पर सवार होकर एअरपोर्ट से आभूषणों का एक कन्साइनमेंट लेकर उसे आभूषण के मालिक को पहुंचाने जा रहा था, तभी विले पार्ले के श्रद्धानंद रोड पर कल्याणी अपार्टमेंट के पास एक सफेद कार सवार पांच लोगों ने उसे पीछे आकर रोक दिया.
कार सवार लोगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का सदस्य बताया और पैकेट के बारे में पूछताछ करने के नाम पर महेंद्र को बैग समेत कार में बैठने को कहा. उन सभी के पास रिवाॅल्वर और पिस्तौल थी. महेंद्र उनकी बात पर विश्वास करके उनके साथ कार में बैठ गया. कार में बैठने के कुछ देर बाद ही उन्होंने महेंद्र से आभूषणों वाला बैग और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.
जैसे ही उनकी कार जोगेश्वरी इलाके में पहुंची उन्होंने कार की रफ्तार धीमी कर ली और महेंद्र को चलती कार से धक्का दे दिया और वे गहने लूट कर वहां से दहिसर की तरफ भाग गए. महेंद्र ने इस बात की जानकारी अपने दफ्तर और पुलिस को दी.
पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमने आरोपियों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया है. उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इस घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं. गहने चेन्नई और हैदराबाद से आए थे.