मुंबई में पुलिस ने टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम अभिनेता और मॉडल करण ओबेरॉय को एक महिला के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उक्त महिला ने ओशिवरा पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने करण को गिरफ्तार किया है. आगे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मुंबई पुलिस के अधिकारी शैलेश पासलवाड ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने हाल ही में अभिनेता करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया कि ओबेरॉय ने उसे विवाह का झांसा देकर, उसके साथ बलात्कार किया. महिला और करण ओबेरॉय के बीच 2016 से संबंध थे.
पुलिस अधिकारी शैलेश पासलवाड ने बताया कि करण ओबेरॉय ने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए थे और उनके क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह महिला से पैसा भी ऐंठ रहा था. वह लगातार महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. इसी गंभीर शिकायत के आधार पर पुलिस ने करण ओबेरॉय को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (धन ऐंठना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ओशिवरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासलवाड ने बताया कि ओबेरॉय कुछ लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों ‘‘जस्सी जैसी कोई नहीं’’ और ‘‘इन्साइड एज’’ में काम कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक करण ओबेरॉय ने कार, बाइक और सिलेसिलाये वस्त्रों से जुड़े विज्ञापनों के अलावा कई टेली फिल्मों आदि में काम किया हैं. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.