मुंबई एयरपोर्ट पर करीब एक करोड़ मूल्य का 3.5 किग्रा सोना जब्त किया गया है. दुबई से मुंबई आई इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E62 से आए यात्रियों से सोना जब्त किया गया है. इसके साथ पुलिस ने दो महिलाओं सहित करीब 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में कस्टम विभाग और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इंडिगो फ्लाइट से मुंबई आए एक यात्री मुकेश कुमार दया भाई पटेल से सोने के कड़े और चैन जब्त किया गया, जो निर्धारित मात्रा से ज्यादा था.
पुलिस की गिरफ्त में आए इस यात्री से पूछताछ के बाद उसी फ्लाइट से आए चार और लोगों को धर दबोचा गया. दो महिलाओ सहित चार लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कच्चे सोने की चूड़ियां, चार कच्चे सोने की चेन बरामद हुई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी यात्रियों से बरामद सोने का वजन करीब 3.5 किग्रा है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ है. सभी यात्री फ्लाइट में एक ही पीएनआर से यात्रा कर रहे थे. उनको गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि यह को नई घटना नहीं है. खाड़ी देशों खासकर दुबई से सोने की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है. इससे पहले बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से सोने की तस्करी की चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
पिछले साल कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 13 किलो सोना बरामद किया था, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये थी. लेकिन बरामदगी से भी ज्यादा अजीब है तस्करी के तौर तरीके. कोई सोना अपने बनियान में छुपा कर ला रहा है, तो कोई जुराबों में.