मुंबई एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने महिला के पास से तकरीबन 6 किलो सोने की ज्वैलरी बरामद की है. कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
आरोपी महिला का नाम फरीदा हजूरी है. मुंबई की वसई रोड निवासी फरीदा दुबई से मुंबई वापस लौट रही थी. डीआरआई को मिली गुप्त सूचना के बाद फरीदा के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही उसके सामान की तलाशी ली गई. सामान की तलाशी के दौरान अधिकारियों को चार पैकेट में छुपाकर रखी गई सोने की ज्वैलरी बरामद हुई.
बरामद गोल्ड ज्वैलरी का वजन तकरीबन 6 किलो निकला, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 1 करोड़ 16 लाख रुपये आंकी जा रही है. अधिकारियों ने फरीदा को गिरफ्तार कर ज्वैलरी को जब्त कर लिया. पूछताछ में फरीदा ने बताया कि वह लोग काफी समय से सोने की तस्करी कर रहे हैं. कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत फरीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल जांच अधिकारी फरीदा से गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में पड़ताल कर रहे हैं.