बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि करीब दर्जनभर पुलिस वाले उनके घर तलाशी लेने पहुंचे हैं. जबकि उनके पास सर्च वारंट भी नहीं है. एजाज ने फेसबुक लाइव से बताया वह शूट पर बाहर हैं. घर में उनकी पत्नी और बच्चा अकेले हैं. उनका दावा है कि पुलिस उन्हें ड्रग्स के मामले में फंसाना चाहती है.
करीब साढ़े दस बजे एजाज खान ने यह पोस्ट लिखी और बाद में एक फेसबुक लाइव भी किया. जिसमें वह यही बता रहे हैं कि वह शूटिंग पर बाहर हैं. उनकी पत्नी और बच्चा घर में अकेले हैं. करीब 10 या 12 पुलिसवाले उनके घर पर पहुंचे हैं. जो उनके घर में ड्रग्स होने की बात कहकर तलाश लेने के लिए कह रहे हैं.
वीडियो में एजाज अपने पडोसियों और साथियों से अपील कर रहे हैं कि वे उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को बताएं कि वे अकेले नहीं हैं. उनके फेसबुक वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. जबकि उनकी पोस्ट पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.