देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बीती रात मुंबई में एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया. इस घटना से नाराज लोगों ने गाड़ी और ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला. वहां मौजूद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की.
पुलिस ने बताया कि बीती रात मुंबई के रे-रोड इलाके और किदवई रोड पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की लेकिन करीब 4 किलोमीटर तक उसका पीछा कर हमनें उसे उसे दबोच लिया गया. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
Mumbai: Man driving a BMW, in inebriated condition, hit multiple vehicles between Reay Road area & Kidwai Road last night. Police say 'We caught him after chasing for 4 km. He's a driver, the owner left for Dubai y'day. 2 injured have been taken to hospital. Action will be taken' pic.twitter.com/moKsy17heZ
— ANI (@ANI) September 30, 2018
पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि कार का मालिक एक दिन पहले ही दुबई गया है और जाने से पहले उसने अपनी कार ड्राइवर महमूद आलम को दे दी थी. ड्राइवर शनिवार रात में शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान उसने कई गाड़ियों में टक्कर मारी और भागने की कोशिश की. बाद में पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ा. गुस्साए लोगों ने पत्थर और डंडों से गाड़ी को तोड़ दिया.