मुंबई के एक जाने माने व्यापारी के पुत्र की लाश संदिग्ध हालत में बांद्रा सी बीच पर मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश बरामद करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवक के शव को पानी पर तैरता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.
सोमवार की सुबह बांद्रा पुलिस को किसी ने फोन करके बताया कि बांद्रा सी बीच पर एक युवक की लाश पानी में तैर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. शिनाख्त की कार्रवाई की गई तो पता चला कि लाश एक बड़े कारोबारी के 24 वर्षीय पुत्र परमजीत सिंह की है.
बांद्रा पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि परमजीत के परिजनों ने बीती 2 जुलाई को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. तभी से परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. परिवार वालों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह बहुत परेशान था. जिसके चलते बीती दो जुलाई को वह अचानक गुम हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि परमजीत का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था लेकिन इसी बीच उस लड़की ने परमजीत को शादी से इंकार कर दिया था. जानकारी के मुताबिक उसकी प्रेमिका किसी और से शादी करने वाली थी. इस बात से परमजीत सदमे में था.
पुलिस ने लाश बरामद करने के साथ ही बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली लेकिन उससे कोई खास सुराग तो नहीं मिला. हालांकि पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर को पूछताछ के लिए पकड़ लिया है, जिसकी कैब में बैठकर परमजीत वर्ली नाका की ओर गया था. सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी कार दिखाई दी थी.
पुलिस टैक्सी चालक से पूछताछ कर रही है. जबकि परमजीत सिंह के शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अभी इस मामले में साफतौर पर कुछ भी कहने से बच रही है.