क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि BPCL में काम करने वाले लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी क्योंकि यह रैकेट पिछले कई सालों से चल रहा था.
मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने मोहम्मद नसीम सिद्दीकी (26), सैफू मोहम्मद नफीस खान (48) और राजू कैलाश सरोज (32) को गिरफ्तार किया है. फिलहाल तीनों पुलिस की हिरासत में हैं. उनसे गिरोह के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है. इन सभी पर आईपीसी की धारा 379, 420, 462, 472, 484 और 120 बी लगाई गई है. पुलिस का कहना है कि इनका मास्टरमाइंड अभी गिरफ्त में नहीं आया है. जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ऐसे देते थे अपराध को अंजाम
मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर महेश देसाई के मुताबिक, यह रैकेट पिछले कई सालों से चल रहा है. मुंबई के महुल गांव इलाके में BPCL और JNPT के ऑयल फील्ड हैं. यहां से फर्नेस ऑयल लाने के लिए BPCL कंपनी को ठेका देती है.
आरोपियों ने एक पार्किंग प्लाट ले रखा था. वे BPCL के मुख्य स्टोर में घुसने से पहले इस पार्किंग प्लाट पर रुकते थे. यहां पर एक खाली टैंकर पहले से रखा होता था. इस खाली टैंकर में मुख्य टैंकर में से फर्नेस ऑयल निकाल लिया जाता था. इसके बाद मुख्य टैंकर में पानी मिला दिया जाता था और इसे फिर से सील कर दिया जाता था.
चोरी किया हुआ यह फर्नेस ऑयल को ब्लैक मार्केट में कम दाम पर बेच दिया जाता था. मुख्य टैंकर BPCL स्टोरेज एरिया में सिक्योरिटी चेक पर भी पास हो जाता था. इस ऑयल रैकेट ने BPCL का भारी नुकसान किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को शक है कि इस रैकेट में और कई लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.