scorecardresearch
 

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से मांगा गैंगस्टर रवि पुजारी का प्रोडक्शन वारंट

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट की मांग की है. रवि पुजारी के खिलाफ मुंबई में 49 से अधिक मामले दर्ज हैं, वहीं कर्नाटक में 75 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी (फाइल फोटो)
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • हत्या, जबरन वसूली के दर्जनों केस हैं दर्ज
  • 11 मामलों में जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट की मांग की है. रवि पुजारी अभी कर्नाटक पुलिस की हिरासत में है. मुंबई के मकोका अदालत में आवेदन को ट्रांसफर कर दिया गया है.

रवि पुजारी के खिलाफ मुंबई में 49 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या और जबरन वसूली के मामले भी शामिल हैं. गैंगस्टर के खिलाफ 26 मामले महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज हैं. 11 मामलों में रवि पुजारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

मुंबई के साथ-साथ आसपास के जिलों में रवि पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं. रवि पुजारी को फरवरी में प्रत्यर्पित कर पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल से लाया गया था. गैंग्स्टर रवि को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया है. कर्नाटक में भी इसके खिलाफ राज्य केअलग-अलग जिलों में 75 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

देवरिया: थाने में फरियादी महिला को प्राइवेट पार्ट दिखाने वाला इंस्पेक्टर बर्खास्त

कस्टडी मिलने में हो सकती है देरी

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने कहा कि प्रोडक्शन वारंट पर कस्टडी लेने की मांग कर्नाटक कोर्ट तक पहुंच गई है. लेकिन वारंट एक या दो दिन में जारी किया जा सकता है. पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रवि पुजारी को मुंबई पुलिस को सौंपने में कुछ और वक्त लग सकता है क्योंकि कर्नाटक के कई जिलों में उसके खिलाफ बहुत मामले दर्ज किए गए हैं.

प्रत्यर्पित कर लाया गया था रवि पुजारी

भारतीय खुफिया एजेंसियों, मुंबई क्राइम ब्रांच और गुजरात एटीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर, रवि पुजारी को सेनेगल की राजधानी डकार में एक नाई की दुकान से पकड़ा गया था. रवि पुजारी ने थाईलैंड, मलेशिया और मोरक्को के बीच पहचान छिपाकर रह रहा था.

बाद में पश्चिमी अफ्रीकी देशों बुर्किना फासो, DRC (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो), गिनी, आइवरी कोस्ट और सेनेगल की ओर रुख किया. उसने अपनी पहचान भी बदल दी थी और एंटनी फर्नांडीज के नाम से रहने लगा था. मुंबई में जबरन वसूली के सिलसिले में आखिरी कॉल रवि पुजारी ने 15 जनवरी, 2019 को की थी.

Advertisement
Advertisement