scorecardresearch
 

फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया दाऊद का गुर्गा

एक बार फिर इस बात का खुलासा हुआ है कि मॉस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नेटवर्क भारत के कोने कोने में फैला हुआ है. दाऊद के एक गुर्गे ने राजस्थान से फर्जी नाम का पासपोर्ट बनवाकर इस बात को साबित कर दिया. मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़े डॉन के करीबी बिल्डर रियाज भाटी के पास से यह पासपोर्ट मिला.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी रियाज भाटी एयरपोर्ट से पकड़ा गया
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी रियाज भाटी एयरपोर्ट से पकड़ा गया

एक बार फिर इस बात का खुलासा हुआ है कि मॉस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नेटवर्क भारत के कोने कोने में फैला हुआ है. दाऊद के एक गुर्गे ने राजस्थान से फर्जी नाम का पासपोर्ट बनवाकर इस बात को साबित कर दिया. मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़े डॉन के करीबी बिल्डर रियाज भाटी के पास से यह पासपोर्ट मिला.

मुंबई पुलिस के हाथ आया दाऊद का करीबी

कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस को खबर मिली थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी बिल्डर रियाज भाटी देश से बाहर जाने की फिराक में है. पुलिस उसे तभी से तलाश कर रही थी. बुधवार देर रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों को एक गुप्त सूचना मिली कि रियाज आज विदेश जा रहा है. पुलिस और इमिग्रेशन के अधिकारी अलर्ट थे. तभी रात में एक यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसकी पहचान रियाज भाटी के रूप में हुई.

जयपुर से बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

दरअसल एयरपोर्ट से पकड़े गए रियाज भाटी के पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इनमें से एक पासपोर्ट G3128659 जयपुर से 2007 में जारी हुआ था, जो फूलजी भाटी के नाम से था. वह फूलजी भाटी के नाम से ही यात्रा करने वाला था. जब वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसने यात्रा के लिए इमिग्रेशन अधिकारी के समक्ष फूलजी भाटी के नाम से पासपोर्ट प्रस्तुत किया था. लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी असलियत सामने आ गई.

लुक आउट नोटिस से पकड़ा गया रियाज

दाऊद इब्राहिम के इस खास गुर्गे को पुलिस ने लुक आउट नोटिस की बदोलत पकड़ा. दरअसल, कुछ माह पहले ही मुंबई पुलिस ने रियाज का लुक आउट नोटिस जारी किया था. बुधवार की देर रात जब वह एअरपोर्ट पहुंचा तो इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया. अधिकारियों ने पहचान होते ही रियाज को हिरासत में ले लिया.
 
कौन है रियाज भाटी

दिखाने के लिए तो रियाज एक बिल्डर है. लेकिन हकीकत में वह भारत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के लिए काम करता है. वह यहां डी कम्पनी का हवाला करोबार संभालता है. उसकी गिनती मुंबई के बड़े बिल्डर्स में होती है. मगर उसका नाम खंडाला फायरिंग केस में भी सामने आया था. इसके अलावा उस पर जमीन हड़पने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक वह गैंगस्टर इकबाल अटरवाला और अजय के साथ दाऊद की एक पार्टी में भी शामिल हुआ था. अपनी वफादारी और पकड़ से वह डी कम्पनी के लिए खास बना हुआ था.

चौकन्ना हुई सुरक्षा एजेंसियां

डी कम्पनी के जयपुर कनेक्शन का खुलासा होने के बाद राजस्थान की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. रियाज भाटी के पकड़े जाने के बाद जैसे ही उसके फर्जी नाम वाले पासपोर्ट का पता चला तो राजस्थान की एजेंसियों को सूचना दी गई. यह खबर मिलते ही अधिकारियों की पेशानी पर बल पड़ गए. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर रियाज भाटी को जयपुर से फूलजी भाटी के नाम से पासपोर्ट कैसे जारी किया गया. और इस काम में किसने उसकी मदद की.

रिमांड पर रियाज

मुंबई पुलिस ने रियाज भाटी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की. और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से रियाज भाटी की रिमांड मांगी थी. जिसे मानते हुए अदालत ने रियाज को दो नवम्बर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस को उम्मीद है कि रियाज भाटी से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement