scorecardresearch
 

माफिया रवि पुजारी गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक स्थानीय बिल्डर की मदद से रवि पुजारी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डर के मैनेजर का अपहरण कर लिया गया था. उसे फिरौती के लिए फोन कॉल आ रहे थे.

Advertisement
X
पुलिस ने जाल फैलाकर बदमाशों को धरदबोचा
पुलिस ने जाल फैलाकर बदमाशों को धरदबोचा

मुंबई पुलिस ने एक स्थानीय बिल्डर की मदद से रवि पुजारी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डर के मैनेजर का अपहरण कर लिया गया था. उसे फिरौती के लिए फोन कॉल आ रहे थे.

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने बताया कि पश्चिमी उपनगरीय इलाके खार से माफिया रवि पुजारी गिरोह के पांच सदस्यों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वे एक अपहरण की एवज में फिरौती का पैसा लेने पहुंचे थे.

पकड़े गए बदमाशों में श्रीनिवास स्वामी उर्फ राजू, शैलेश, सिदेश मोरे उर्फ अन्ना, गणेश नाइक उर्फ भाउ और नीतेश कोमु उर्फ राज शामिल हैं. ये सभी मैनेजर के अपहरण में शामिल थे. और फिरौती मांग रहे थे.

पुलिस के मुताबिक पिछले मंगलवार को बिल्डर ने एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि उसके मैनेजर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है, जो खुद को माफिया रवि पुजारी का साथी बता रहे हैं. उन्होंने 75 लाख रूपए की फिरौती मांगी है.

जोन 9 के डीसीपी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि बिल्डर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके मैनेजर का छह महीने पहले भी पश्चिमी उपनगरीय इलाके सांताक्रुज से अपहरण हो गया था. उस वक्त भी फिरौती के रूप में शिकायतकर्ता ने 30 लाख रूपए दिए थे.

पुजारी गिरोह के बदमाशों ने मैनेजर को बुधवार की सुबह छोड़ दिया था. कल शिकायतकर्ता ने पुजारी गिरोह के सदस्यों को फोन किया और उनसे खार में एक होटल में आकर पहली किश्त लेने को कहा.

वहां पुलिस ने सादे कपड़े में अपने लोगों को तैनात कर एक जाल बिछाया और पांचों गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 7. 65 बोर की पिस्टल, कुछ कारतूस, मोबाइल फोन और दो वाहन भी बरामद किए.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement