scorecardresearch
 

छोटा राजन गिरोह को खबरें देने वाले चार सिपाही बर्खास्त

गैंगस्टर छोटा राजन के गुर्गे रोहित तंगाप्पा जोसेफ उर्फ सतीश काल्या को जानकारी देने वाले मुंबई पुलिस के 4 सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये चारों सिपाही कुछ माह पहले सतीश की पत्नी से भी मिले थे.

Advertisement
X
छोटा राजन के गुर्गे सतीश काल्या को पुलिस के सिपाही खबरें दिया करते थे
छोटा राजन के गुर्गे सतीश काल्या को पुलिस के सिपाही खबरें दिया करते थे

गैंगस्टर छोटा राजन के गुर्गे रोहित तंगाप्पा जोसेफ उर्फ सतीश काल्या को जानकारी देने वाले मुंबई पुलिस के 4 सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये चारों सिपाही कुछ माह पहले सतीश की पत्नी से भी मिले थे.

मुंबई पुलिस ने छोटा राजन गिरोह से ताल्लुक रखने वाले अपने चार सिपाहियों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया. कॉन्स्टेबल प्राशांत पिपल, नितीन यशवांत गवस, श्यामनाथ सोनुखे और हिरनाथ माने नाम के ये सिपाही छोटा राजन के लिए खबरी के तौर पर काम कर रहे थे. इन चारों के खिलाफ राकेश मारिया ने जांच के आदेश दिए थे.

आरोप है कि ये चारों छोटा राजन के गुर्गे सतीश काल्या को खबरें दिया करते थे. यही नहीं पुलिस ने जांच में पता लगाया कि इसी साल अप्रैल में ये चारों सिपाही बिना अधिकारियों की इजाजत के सतीश काल्या की पत्नी से मिलने भी गए थे.

Advertisement
Advertisement