scorecardresearch
 

मुंबई में पकड़े गए संदिग्ध नाजिम के पिता ने कहा- 'नहीं चाहिए ऐसी औलाद'

मुंबई में गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध नाजिम के पिता का बिजनौर में रो रो कर बुरा हाल है. उसकी गिरफ्तारी की ख़बर मिलने के बाद से ही पिता शमशाद के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में शमशाद ने कहा कि उन्हें ऐसे औलाद नहीं चाहिए, जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हो.

Advertisement
X
नाजिम को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है
नाजिम को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है

Advertisement

मुंबई में गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध नाजिम के पिता का बिजनौर में रो रो कर बुरा हाल है. उसकी गिरफ्तारी की ख़बर मिलने के बाद से ही पिता शमशाद के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में शमशाद ने कहा कि उन्हें ऐसे औलाद नहीं चाहिए, जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हो.

यूपी के बिजनौर जिले में तकिया गढ़ी गांव का रहने वाला नाज़िम आखिरी बार 3 मार्च को मुंबई गया था. इससे पहले वह प्लंबर वीजा पर सऊदी अरब में काम करके आया था. 22 साल का नाजीम पांचो वक़्त का नमाज़ी है. वह कब संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो गया किसी को पता नहीं चला.

नाजिम के पिता शमशाद अल्वी ने बताया कि उनका बेटा मुंबई बर्फ सप्लाई का काम करता था. उसने कभी ऐसा सोचा ही नहीं था. ऐसे बेटे को वह हरगिज माफ नहीं करेगा, जो उसकी इज्जत से खेले.

Advertisement

आपको बता दें कि दूसरा संदिग्ध मुफ्ती उर्फ फैजान है. जिस पर आरोप है कि वह लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के साथ-साथ संगठन के लिए हथियारों का इंतजाम करता था.

उधर, दूसरी तरफ बिजनौर से पकड़े गए जिन 6 संदिग्ध युवको से नोएडा में पूछताछ की जा रही थी, उन सभी को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है. अगर उनके खिलाफ कोई प्रमाण मिलते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इन लोगों के radical propaganda से प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए इनके परिवार के साथ मिल कर De Radicalization का प्रबंध किया जाएगा.

जबकि गिरफ्तार किए गए चार संदिग्धों को लखनऊ में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. और उनकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी.

Advertisement
Advertisement