मुंबई के पत्रकार बालाकृष्णन ने आखिरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति खरीद ही ली. ये वही पत्रकार हैं जिन्हें छोटा शकील ने मैसेज के माध्यम से इस नीलामी में शामिल न होने की धमकी दी थी. बालाकृष्णन ने भिंडी बाजार वाली संपत्ति खरीदी है.
मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की संपत्तियों की नीलामी में लोगों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. बहुत कम बोलीदाता ही नीलामी स्थल पर पहुंचे थे. इनमें पत्रकार बालाकृष्णन भी शामिल थे. जिन्होंने भिंडी बाजार स्थित दाऊद के होटल दिल्ली ज़ायका में दिलचस्पी दिखाई. यह रेस्त्रां रौनक अफरोज के नाम से पहचाना जाता है.
रेस्त्रां दिल्ली जायका की कीमत 1.18 करोड़ रुपये रखी गई थी. लेकिन बोली लगते लगते इसकी कीमत 4.28 करोड़ तक पहुंच गई. और आखरी बोली पत्रकार बालाकृष्णन की ही थी. इस तरह से वे इस रेस्त्रां के मालिक बन गए. यह रेस्त्रां दंबारवाला इमारत में है, जो दाऊद के घर के नजदीक है.
नीलामी प्रकिया खत्म हो जाने के बाद बालाकृष्णन ने कहा कि हमने होटल की बोली जीत ली है. अब हमें उसके लिए लगभग 4 करोड़ रूपये की बकाया धनराशि का भुगतान करना है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह देशभक्त लोगों की मदद से जल्द ही यह भुगतान कर देंगे.
बालाकृष्णन ने कहा कि वह इस काम के लिए 5 करोड़ रूपये औसत मानकर चल रहा थे. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वे खुश हैं कि सीमा पार के लोगों की कोशिश नाकाम हो गई. और देश का सम्मान बरकरार रह गया.
गौरतलब है कि मुंबई में मौजूद दाऊद इब्राहिम की संपत्ति में दिलचस्पी रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार एस. बालाकृष्णन को फोन पर एसएमएस भेजकर छोटी शकील ने नीलामी से हट जाने की धमकी दी थी. हालांकि इस मामले में एस. बालाकृष्णन ने पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.