मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार एस. बालाकृष्णन ने दावा किया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा शकील ने फोन पर संदेश भेजकर धमकी दी है. यह धमकी उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी से हट जाने के लिए दी गई है.
दरअसल, मुंबई में मौजूद दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को नीलाम कर रही है. जिसके लिए 9 दिसंबर को बोली लगेगी. इसी के चलते वरिष्ठ पत्रकार एस. बालाकृष्णन ने भी बोली लगाने के लिए अर्जी दी थी. अब उनका दावा है कि उन्हें फोन पर एसएमएस भेजकर छोटी शकील ने नीलामी से हट जाने की धमकी दी है.
हालांकि अभी तक एस. बालाकृष्णन की तरफ से पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. संपत्ति की बोली लगाने वाले 8 दिसंबर तक बोली के लिए नाम दर्ज भी करा सकते हैं और वापस भी ले सकते हैं.
गौतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिस संपत्ति को नीलाम किया जाना है, उसकी बोली की शुरुआती कीमत 1 करोड़ 18 लाख रुपये से शुरु होगी. दाऊद की संपत्ति को नीलाम करने की यह कार्रवाई 14 साल बाद दोबारा की जा रही है.