scorecardresearch
 

मुंबई: मंदिर के सामने शिवसेना नेता पर फायरिंग, अस्पताल में मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोकुल नगर इलाके में उप शाखा प्रमुख सावंत पर चार गोलियां चलाईं.

Advertisement
X
म़तक सचिव सावंत (फाइल फोटो)
म़तक सचिव सावंत (फाइल फोटो)

Advertisement

मुंबई के कांदिवली इलाके में रविवार रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने शिवसेना नेता सचिन सावंत की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना मुंबई के कांदिवली पूर्व की है. जहां आकुरली रोड पर गोकुल नगर में साईं मंदिर के सामने शिवसेना के उप शाखा प्रमुख सचिन सावंत पर फायरिंग की गई. हमले के बाद गंभीर हालत में सावंत को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोकुल नगर इलाके में उप शाखा प्रमुख सावंत पर चार गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में सावंत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि शिवसेना नेता पर हमला क्यों किया गया. पुलिस मर्डर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है.

Advertisement
Advertisement