scorecardresearch
 

मुंबईः घर में मिली लाश, हत्या की आशंका

मुंबई के उपनगरीय मलाड इलाके में एक व्यक्ति अपने ही घर में मृत पाया गया. पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने ही उसका कत्ल किया है.

Advertisement
X
हत्या के बाद हमलावर मृतक का फोन भी ले गया
हत्या के बाद हमलावर मृतक का फोन भी ले गया

मुंबई के उपनगरीय मलाड इलाके में एक व्यक्ति अपने ही घर में मृत पाया गया. पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने ही उसका कत्ल किया है.

मामला पश्चिमी मलाड के पई मैनसन का है. डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि पई मैनसन में 32 वर्षीय रोनाल्ड डिसूजा का घर है. बीती रात नौ बजे से लेकर दस बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी.

डीसीपी कुलकर्णी के मुताबिक हमलावर संभवत: मृतक का कोई परिचित ही था. हत्या के बाद वह हमलावर मृतक का मोबाइल फोन भी साथ लेकर चला गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस मकान में डिसूजा रहते थे, उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. इस वजह से पुलिस को तफ्तीश में परेशानी हो रही है.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब आगे की विस्तृत जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement