scorecardresearch
 

हेमा मर्डर केसः कत्ल की साजिश रचने वाला पति गिरफ्तार

हेमा मर्डर केस के आरोप में पुलिस ने हेमा के पति चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उसी ने इस दोहरे हत्याकांड की साजिश रची थी.

Advertisement
X
हेमा की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद ही वजह माना जा रहा है
हेमा की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद ही वजह माना जा रहा है

Advertisement

मुंबई की जानी मानी कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की हत्या के मामले में कांदीवली पुलिस ने चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. चिंतन हेमा का पति है. हेमा के साथ उसके संबंध ठीक नहीं थे.

मुंबई पुलिस पिछले कई दिनों से इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. और आखिरकार मामले का पर्दाफाश हो ही गया. पुलिस ने चिंतन को हत्या करने, आपराधिक साजिश रचने और सबूतों को मिटाने का आरोपी बनाया है.

पुलिस चिंतन उपाध्याय को मंगलवार को मुंबई की बोरीवली अदालत में पेश करेगी. पुलिस के पास पांच पुख्ता वजह थी, जिसके आधार पर चिंतन को गिरफ्तार किया गया.

01. विरोधाभासी बयानः पुलिस ने पाया कि हेमा की हत्या से चार दिन पहले के बारे में चिंतन ने जो बयान दिया और हेमा के साथ अपनी जो गतिविधियां बताई, वो सब झूठ था.

Advertisement

02. संपत्ति विवादः पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि दोनों के नाम से ही संपत्ति है. तो इस हत्याकांड का एक मकसद उन दोनों का एक साथ संपत्ति का मालिक होना भी हो सकता है.

03. विद्या के गहरे संबंधः इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध विद्या के साथ चिंतन उपाध्याय के गहरे संबंध थे. वह लगातार उसके सम्पर्क में था.

04. मुंबई में था चिंतनः पुलिस ने पाया कि चिंतन 2 से 6 दिसम्बर के बीच मुंबई में ही था. इस दौरान वह लगातार विद्या के साथ संपर्क में था. पुलिस ने उसके फोन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर यह बात साबित कर दी.

05. भंबानी के घर किया था फोनः हेमा और हरीश के लापता हो जाने के अगले दिन चिंतन ने हरीश के परिवार वालों को कॉल किया था और हरीश के बारे में पूछा था. तो यह बात भी शक पैदा करती है.

पुलिस ने चिंतन और विद्या को अदालत में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. हेमा के पति चिंतन उपाध्याय को 1 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है जबकि पहले से गिरफ्तार विद्या की रिमांड अवधि 29 तक बढ़ा दी गई. पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को मुंबई के कांदिवली इलाके के एक नाले से कार्टून में बंद मशहूर आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की लाश मिली थी. पिछले एक दिन से दोनों ही लापता थे. हेमा का अपने पति चिंतन उपाध्याय से रिश्ता ठीक नहीं था. इसलिए तलाक के लिए वकील हरीश उसकी मदद कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement