इंग्लैंड में फिलहाल क्रिकेट विश्व कप 2019 खेला जा रहा है. इस बीच मुंबई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने फाइव स्टार होटल से सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुंबई के जुहू के पांच सितारा होटल से पुलिस ने सट्टेबाजों को दबोचा है. फिलहाल पुलिस के जरिए जब्त की गई सामग्री का खुलासा नहीं हुआ है.
A cricket betting racket has been busted by Mumbai Police in a 5 star hotel in Juhu. Details of seizure and action awaited
— ANI (@ANI) June 28, 2019
वहीं दूसरी तरफ कोलकाता से भी पुलिस ने सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. विश्व कप में वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए मैच में सट्टा लगाने के लिए कोलकाता पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा, 'एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार रात शहर के कई हिस्सों में छापेमारी की और टांटीबागन लेन इलाके के मोहम्मद इनाम उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया.'
गुड्डू के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किए गए है. त्रिपाठी ने कहा, 'अभियुक्त के बयान पर एक और छापा मारा गया जिसमें एक अन्य व्यक्ति को तोपसिया इलाके से गिरफ्तार किया गया. जिसका नाम राजकुमार शॉ है.' शॉ के पास से सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल बरामद किया गया है.