कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी अधिकारी बनकर अमेरिकियों से 30 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी के मामले के मास्टरमाइंड सागर ठक्कर उर्फ शैगी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रेमिका के लिए खरीदी थी विराट की ऑडी
फर्जी कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड सागर ठक्कर ने क्रिकेटर विराट कोहली से उनकी 2.3 करोड़ की ऑडी कार 60 लाख रुपये में खरीदी थी. ये
कार सागर ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दी थी.
13 अप्रैल तक पुलिस हिरासत
ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि ठक्कर को शुक्रवार रात दुबई से लौटते ही मुंबई हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने ठक्कर को 13 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
परमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा रेड कार्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद दुबई में रह रहे ठक्कर ने भारत लौटने का फैसला किया. अदालत में पेश किए जाने से पहले ठक्कर से पूछताछ करने वाले आयुक्त ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कंप्यूटर और संबद्ध तकनीक के साथ-साथ भारतीय और अमेरिकी कानूनी व्यवस्था की भी अच्छी जानकारी है.
घोटाले के बाद से फरार था सागर
पुलिस के मुताबिक ठाणे में करीब आधा दर्जन कॉल सेंटरों के जरिए यह घोटाला वर्ष 2013 से चल रहा था. इसमें अमेरिका के कम से कम
15,000 करदाताओं को निशाना बनाया गया था. पुलिस के पिछले साल ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित कॉल सेंटरों पर छापा मारने के बाद
इस घोटाले का भंडाफोड़ हुआ था.