scorecardresearch
 

कांस्टेबल मर्डर केसः पुलिस ने दाखिल की 700 पन्नों की चार्जशीट

महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल विलास शिंदे की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट में कई गवाहों के बयान और हत्या के जुड़े सबूतों का जिक्र किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल विलास शिंदे की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट में कई गवाहों के बयान और हत्या के जुड़े सबूतों का जिक्र किया गया है.

खार पुलिस ने कांस्टेबल विलास शिंदे की हत्या के आरोप में दोनों आरोपी भाईयों के खिलाफ शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट और जुवेनाइल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. पुलिस ने इस मामले में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस का कहना है कि उनके पास दोनों आरोपी भाईयों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

बता दें कि बीते 23 अगस्त को कांस्टेबल विलास शिंदे ने चेकिंग के दौरान 20 वर्षीय अहमद कुरैशी और उसके नाबालिग छोटे भाई को रोका था. विलास शिंदे ने बगैर हेलमेट बाइक चला रहे दोनों भाईयों से बाइक के कागजात मांगे. कागजात दिखाए जाने की बात पर दोनों भाईयों की कांस्टेबल विलास शिंदे के साथ कहासुनी होने लगी.

Advertisement

जिसके बाद विलास शिंदे ने उनकी बाइक से चाबी निकाल ली. विलास शिंदे का बाइक से चाबी निकालना दोनों भाईयों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पास ही रखे एक डंडे से विलास शिंदे के सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए. इलाज के दौरान विलास शिंदे की मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज किए. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने फरार दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बड़े भाई अहमद कुरैशी को जहां पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं दूसरे नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है.

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कह रही है. वहीं इस हत्याकांड के बाद पुलिस ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कह रही है.

Advertisement
Advertisement