scorecardresearch
 

500-1000 रुपये के नोट पर बैन से हवाला कारोबार को तगड़ा झटका

500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों का चलन अचानक बंद करने के फैसले से देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में हवाला और अंगाड़िया ऑपरेटरों को गहरा झटका लगा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई में हर दिन करीब 2000 करोड़ रूपये का हवाला होता है.

Advertisement
X
हवाला और अंगाड़िया ऑपरेटरों को गहरा झटका
हवाला और अंगाड़िया ऑपरेटरों को गहरा झटका

500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों का चलन अचानक बंद करने के फैसले से देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में हवाला और अंगाड़िया ऑपरेटरों को गहरा झटका लगा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई में हर दिन करीब 2000 करोड़ रूपये का हवाला होता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया हम हवाला कारोबारियों और अंगाडियों (नगद लाने वालों) की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. मुंबई हवाला और अंगाड़िया गतिविधियों के लिए परंपरागत केंद्र रहा है. इन्हें कालबादेवी और ऑपेरा हाउस से संचालित किया जाता है.

अधिकारी ने बताया कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट सोने के साथ सूरत और अहमदाबाद भेजे जाते हैं. 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों का चलन अचानक बंद करने के कल के फैसले से मुंबई में हवाला और अंगाड़िया ऑपरेटरों को गहरा झटका लगा है.

Advertisement
Advertisement