scorecardresearch
 

मुंबई ड्रग्स केस: कौन है अर्जुन जैन जिसने शिप पर करवाई थी पार्टी?

अब जानकारी के मुताबिक शिप पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन जरूर FTV India ने किया, लेकिन उन्होंने खुद Namas’cray नाम की एक इवेंट ऑर्गेनाइजिंग कंपनी से मदद ली थी.

Advertisement
X
अर्जुन जैन ने शिप पर करवाई थी पार्टी
अर्जुन जैन ने शिप पर करवाई थी पार्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन जैन ने ऑर्गेनाइज की थी शिप पर पार्टी
  •  Namas’cray कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर
  • टिकट बेचने से गेस्ट लिस्ट बनाने तक, सब काम किए

शनिवार को शिप पर रेड डाल ड्रग्स पार्टी (Mumbai drugs party) का भंडाफोड़ करने वाली एनसीबी  फुल एक्शन में आ चुकी है. कई लोगों को हिरासत में लेने के बाद अब सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. पूछताछ के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. एनसीबी की रडार पर इस पार्टी के ऑर्गेनाइजर भी हैं जिन्होंने पार्टी के लिए तमाम तरह की तैयारियां की थीं.

Advertisement

इवेंट ऑर्गेनाइजर जिसने शिप पर करवाई थी पार्टी

अब जानकारी के मुताबिक शिप पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन जरूर FTV India ने किया, लेकिन उन्होंने खुद Namas’cray नाम की एक इवेंट ऑर्गेनाइजिंग कंपनी से मदद ली थी. ऐसे में Namas’cray द्वारा ही टिकट बेचने से लेकर गेस्ट लिस्ट बनाने तक सारे काम किए गए थे. इसी वजह से अब एनसीबी की रडार पर इस कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर अर्जुन जैन हैं जिन्होंने इस साल मार्च 8 को ही ये बड़ा पद संभाला है.

पहले भी हो चुके गिरफ्तार

वे इस साल अगस्त में पहले ही एक बार गिरफ्तार हो चुके हैं. उन पर आरोप था कि उन्होंने एक शख्स के साथ पांच करोड़ का धोखा कर दिया. अर्जुन की तरफ से कहा गया कि एक म्यूजिकल इवेंट के जरिए भारी रिटर्न मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शख्स को बड़ा नुकसान हुआ. इस मामले में अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें बेल दे दी गई.

Advertisement

इसके अलावा अर्जुन जैन उस समय भी सुर्खियों में थे जब उन्होंने सिंगर जस्टिन बीबर का इंडिया टूर ऑर्गेनाइज किया था. उन्होंने वो इवेंट साल 2017 में आर्गेनाइज किया था. तब तक अर्जुन Namas’cray के साथ नहीं जुड़े थे जिसने शिप पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन करवाया था.

उनके अलावा एनसीबी समीर सहगल और गोपाल जी आनंद से सवाल-जवाब करने वाली है. ये दोनों भी Namas’cray कंपनी के साथ एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए हैं.

इस कंपनी को लेकर बताया गया है कि ये पिछले साल 30 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी और तब से कई पार्टियां आयोजित करवा चुकी है. वहीं कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर अर्जुन जैन कई दूसरी कंपनियों के साथ भी जुड़े हुए हैं. उनके द्वारा भी वे अलग-अलग इवेंट ऑर्गेनाइज करवाते रहते हैं. लेकिन इस बार क्रूज शिप पर करवाई गई पार्टी की वजह से वे और उनके दूसरे साथी बुरा फंस चुके हैं.

गेस्ट लिस्ट की थी तैयार

अब क्योंकि गेस्ट लिस्ट भी उन्होंने बनाई थी और तमाम सेलेब्स को भी उनकी तरफ से ही न्योता गया था, ऐसे में एनसीबी उनसे कई सवाल पूछने वाली है. अभी के लिए एनसीबी दफ्तर में लोगों से पूछताछ का दौर जारी है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से भी पूछताछ की गई है. पूछताछ के बाद अब उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. एक बयान में आर्यन ने बताया था कि उन्हें उस पार्टी में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल था. अभी के लिए शाहरुख खान की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि वे अपनी फिल्म पठान की शूटिंग कैंसिल कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement