scorecardresearch
 

मुंबई टाडा कोर्ट ने हेडली को बनाया आरोपी

मुंबई की एक टाडा अदालत ने डेविड कोलमैन हेडली को भी 26/11 मामले में आरोपी बना दिया है. टाडा अदालत ने 26/11 के आतंकी हमलों में कथित भूमिका के लिए जबीउद्दीन अंसारी उर्फ ​​अबू जुंदाल के खिलाफ भी आरोप तय कर दिए हैं.

Advertisement
X
आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली
आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली

मुंबई की एक टाडा अदालत ने डेविड कोलमैन हेडली को भी 26/11 मामले में आरोपी बना दिया है. टाडा अदालत ने 26/11 के आतंकी हमलों में कथित भूमिका के लिए जबीउद्दीन अंसारी उर्फ ​​अबू जुंदाल के खिलाफ भी आरोप तय कर दिए हैं.

मुंबई में चल रही 26/11 के आतंकी हमलों की सुनवाई दौरान जबीउद्दीन अंसारी उर्फ ​​अबू जुंदाल के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं.

मुंबई पुलिस ने डेविड कोलमैन हेडली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत की सुनवाई में शामिल करने के लिए विशेष टाडा अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था. इसके लिए टाडा अदालत अमेरिकी न्याय विभाग को एक अनुरोध पत्र भेजने का फैसला किया है.

अभियोजन पक्ष हेडली को इस मामले की सुनवाई शामिल करना चाहता है. विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने दलील देते हुए कहा कि 2013 में अमेरिका में पकड़े जाने से पहले हेडली को आपराधिक साजिश के लिए भारतीय कानून के तहत लाने की कोशिश नहीं की गई थी.

उज्ज्वल निकम तर्क देते हुए कहा कि अमेरिकी अदालत ने हेडली को जिन आरोपों में दोषी ठहराया है और हमने उस पर जो आरोप लगाएं हैं, वे पूरी तरह से अलग हैं.

हेडली को संभावित स्थानों का सर्वेक्षण करने, कसाब और अन्य 9 आतंकवादियों के निशाने पर रहे स्थानों की वीडियो निगरानी का संचालन करने के लिए अमेरिका में दोषी करार दिया गया. और उसी ने दिल्ली में भी हमले के लिए संभावित ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान में लश्कर और अमेरिका में उसके सहयोगी तहव्वुर राणा को दी थी.

Advertisement
Advertisement