दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद अब देश भर में काले शीशे लगे गाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है. मुंबई में भी ट्रैफिक पुलिस लगातार गाड़ियों के शीशों पर लगे ब्लैक फिल्म उतरवा तो रही ही है साथ ही पोस्टर बैनर के जरिए जागरुकता अभियान भी चला रही है कि लोग गाड़ियों में शीशे पारदर्शी ही रखें.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक चलती बस में काले शीशों की आड़ में एक लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इस घटना से सबक लेते हुए मुंबई पुलिस ने वाहनों में लगे काले शीशों के खिलाफ मुहिमछेड़ दी है. मुहिमका मकसद कारों से लेकर बसों तक में शीशों में लगी ब्लैक फिल्म को हटाना है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की ये मुहिमकरीब एक महीना पहले से चल रही थी लेकिन दिल्ली की घटना के बाद पुलिस अब इस मुहिमकी सफलता के लिए और भी संजीदा हो गई है. पुलिस अब ना केवल ट्रैफिक सिग्लन पर गाड़ियों को रोक कर बल्कि पार्किंग में भी गाड़ियों पर लगे काले शीशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है साथ ही वाहन मालिक पर फाइन भी लगा रही है.
ट्रैफिक पुलिस ने इसके साथ ही सरकारी महकमों भी एक चिट्ठी लिखकर सरकारी गाडियों में लगे काले शीशे हटाने को कहा है. वहीं बसों में भी काले शीशों पर ट्रैफिक पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. हालांकि नेताओं और सैलेब्रिटीज की गाड़ियों में लगे काले शीशों को नजरअंदाज करने का भी आरोप पुलिस पर लगाता आ रहा है लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस उन पर भी समान रूप से कार्रवाई करने का दावा कर ही है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नेता से लेकर अभिनेता, कोई भी भले वीआई की श्रेणी में आता हो हर एक की गाडी में काले शीशे लगे होने पर कार्रवाई करेंगे. सिर्फ सितम्बर से लकर नवम्बर तक में ही ट्रैफिक पुलिस करीब 53 हजार गाड़ियों के खिलाफ काले शीशों के चलते कार्रवाई कर चुकी है जिसे सरकारी कोष में 40 लाख से ज्यादा की रकम जमा हो चुकी है. लेकिन इस मुहिमकी सफलता पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि इस मुहिमके शुरू हुए महीना भर बीत जाने के बाद भी अब तक रसूखदार लोगों के गाड़ियों के शीशे काले ही हैं.