मुंबई में एक सोसाइटी के चौकीदार ने एक फ्लैट में घुसकर वहां रहने वाली महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की. महिला के विरोध के चलते वह अपने मकसद में नाकाम हो गया. फिर उसने चाकू से महिला पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुंबई के अंधेरी इलाके की है. जहां चार बंगला स्थित पॉश सोसाइटी में 20 वर्षीय राजा शेबु चौकीदारी करता है. मूल रूप से बंगाल का रहने वाले शेबु को कुछ दिनों के लिए अंधेरी की चार बंगला सोसाइटी की देख-रेख के लिए तैनात किया गया था.
पुलिस के मुताबिक, उसी सोसाइटी में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला ने किसी काम से केबल ऑपरेटर को बुलाया था. घटना के दिन करीब 5 बजे शेबु केबल ऑपरेटर को लेकर महिला के फ्लैट में गया. केबल ऑपरेटर कुछ देर बाद अपना काम करके वहां से चला गया. लेकिन शेबु नशे की धुन में वहीं रूका रहा.
शेबु ने महिला के साथ जोरजबरदस्ती शुरू कर दी. वह उसके साथ रेप करने की कोशिश करने लगा. महिला ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया. जिसपर शेबु ने महिला की पिटाई कर दी. लेकिन महिला तब भी चिल्लाती रही. जिस पर शेबु ने किचन में रखा चाकू उठा लिया और उसी से महिला को गोदकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी शेबु भागने की फिराक में था. लेकिन तब तक महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी चौकीदार को धर दबोचा. महिला का शव कमरे में देखकर पडोसियों ने ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.