मुंबई में गायक अभिजीत के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई न होने से नाराज होकर पीड़ित महिला ने ओशिवारा थाने जाकर जमकर हंगामा किया. महिला चाकू लेकर थाने पहुंची थी.
शनिवार की सुबह गायक अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली 34 वर्षीय महिला एक चाकू लेकर मुंबई के ओशिवारा थाने पहुंच गई. और पुलिस वालों अभिजीत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. उसने धमकी दी कि अगर अभिजीत के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद को चाकू मार लेगी.
पुलिस वालों ने बामुश्किल महिला को समझा बुझाकर शांत किया. गौरतलब है कि वर्सोवा स्थित गाला लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में आई एक 34 वर्षीय महिला ने अभिजीत पर कार्यक्रम के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था.
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि गायक कैलाश खेर का लाइव शो के दौरान पंडाल में उसके पास खड़े 45 वर्षीय अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया था तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया था.