scorecardresearch
 

बच्चे को होटल में छोडकर चली गई महिला

मुंबई में एक महिला एक छोटे बच्चे को होटल के कमरे में छोड़कर चली गई. जब कई घंटे तक कोई बच्चे को लेने नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बच्चा भी पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
होटल के स्टाफ ने बच्चे को पुलिस के पास पहुंचाया
होटल के स्टाफ ने बच्चे को पुलिस के पास पहुंचाया

मुंबई में एक महिला एक छोटे बच्चे को होटल के कमरे में छोड़कर चली गई. जब कई घंटे तक कोई बच्चे को लेने नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बच्चा भी पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला मुंबई के सांताक्रूज इलाके का है. जहां रेलवे स्टेशन के पास शिव महल नाम का एक होटल है. मंगलवार को देर रात एक महिला अपने साथ दो तीन साल के छोटे बच्चे को लेकर होटल आई थी. उसने यहां पहली मंजिल एक एसी रूम लिया था. रात में काफी देर तक उस महिला ने खाना खाया और शराब भी पी. उसके बाद वह किसी से फोन पर कमरे के बाहर आकर बातें करती रही.

बच्चा कमरे में ही था. महिला इस दौरान एक बार होटल से बाहर भी गई. लेकिन फिर वापस आ गई. रात के तीन बजे महिला बच्चे को कमरे में छोड़कर होटल से बाहर जाने लगी. होटल के वेटर के पूछने पर उसने बताया कि वह बच्चे के पिता को लाने जा रही है.
 
दो घंटे बीत जाने पर भी महिला नहीं लौटी. सुबह के करीब पांच बजे परेशान होटल वाले खुद बच्चे को साथ लेकर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस का सारा माजरा बताया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया और बच्चे को मानखुर्द चिल्ड्रन होम भेज दिया.
 
होटल में सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से पुलिस को जांच पड़ताल में दिक्कत हो रही है. लेकिन होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है. होटल के स्टाफ से जानकारी लेकर उस महिला का स्कैच भी बनाया जा रहा है.
 
पुलिस और होटल स्टाफ इस बात से हैरान है कि कोई महिला कैसे मासूम बच्चे को कमरे में लावारिस छोडकर जा सकती है. पुलिस उस महिला को तलाशने की पूरी कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement