उत्तर प्रदेश के शामली जिले में नगर पालिका के एक हेड क्लर्क की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उन्हें उस वक्त मौत के घाट उतार दिया, जब वे अपने घर में मौजूद थे.
मामला शामली जिले के कांधला शहर का है. कांधला में रहने वाले शमीम अहमद नगर पालिका में हेड क्लर्क के तौर पर काम करते थे. बीती रात वह अपने घर पर ही मौजूद थे. वह घर में अपना कुछ काम कर रहे थे. तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया.
आरोपियों शमीम अहमद के कमरे में घुस गए और उन्हें पकड़कर तेजधार हथियार से उनकी गर्दन काट दी. शमीम वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
थाना प्रभारी अनुराधा सिंघल ने बताया कि घटना बीती रात उस समय घटी जब कांधला नगरपालिका के हेड क्लर्क शमीम अहमद अपना काम कर रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने उनके कमरे में घुसकर उनकी गर्दन काटकर हत्या कर दी.
एसएचओ सिंघल के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.