उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हत्या का एक आरोपी उस समय पुलिस हिरासत से भाग निकला, जब उसे अदालत में पेशी के लिए मुजफ्फरनगर से मेरठ ले जाया जा रहा था. पुलिसवाले आरोपी को बस से मेरठ कोर्ट ले जा रहे थे. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मुजफ्फरनगर में दौरान थाने के प्रभारी निरीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को कुख्यात बदमाश और हत्या आरोपी मुन्तलिब को पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरनगर से मेरठ पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. उसके साथ दो हथियारबंद सिपाहियों की तैनाती की गई थी. वे बस से उसे लेकर मेरठ जा रहे थे.
इसी दौरान दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर आरोपी कैदी मुन्तलिब दोनों पुलिस वालों को चकमा देकर बस से कूद कर फरार हो गया. पुलिस वालों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं लग सका.
इस घटना के बाद पुलिस कांस्टेबल नरेश कुमार और श्रीकांत के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी मुन्तलिब हत्या और लूट के कई मामलों में आरोपी है. वह पुरकाजी थाने में ‘हिस्ट्री शीटर’ के तौर पर पंजीकृत है. इससे पहले वह कई मामलों में पीलीभीत जेल में बंद भी रहा था.