11 साल पहले पुलिस की हिरासत से फरार हुए एक अपराधी को नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने कहा कि हत्या का दोषी, जो 2008 में इलाहाबाद से पुलिस हिरासत से भाग गया था, उसे बुधवार रात नोएडा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.
मुठभेड़ में घायल हुआ ईनामी बदमाश
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नोएडा सेक्टर 54 में एक पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात करीब 10.30 बजे मुठभेड़ हुई. इसमें मेहर गनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी घायल हो गया. वह मोटरसाइकिल पर था. उसने एसटीएफ और सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम पर गोलियां चला दीं. जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया.
बदमाश पर 50 हजार का इनाम था घोषित
घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल हुए इस बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था. मेहरगनी छोटी जुलाहटी हमीरपुर का रहने वाला है, पुलिस को 2008 से इस बदमाश की तलाश थी.
हत्या के आरोप में हुई थी उम्रकैद
दरअसल, मेहरगनी ने 2005 में एक बच्चे की हत्या की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन मेहरगनी 2008 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. मेहरगनी ने 2005 में भी पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त वह नाकाम रहा था. पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार के इनामी बदमाश मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल बदमाश का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.