scorecardresearch
 

अवैध संबंध के चलते सिपाही ने की पत्नी की हत्या, साले से बोला- मार दिया तेरी बहन को

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कस्बा में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
महिला की हत्या (Photo Aajtak)
महिला की हत्या (Photo Aajtak)

Advertisement

  • महिला की हत्या से मची सनसनी
  • आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद जिले में सोमवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिवार वालों का कहना है कि यह हत्या उसके पति ने की है. वह आगरा में यूपी पुलिस के 112 हेल्पलाइन में तैनात है. वारदात के बाद वह तीन बच्चियों को लेकर फरार है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

महिला की गोली मारकर हत्या

सिपाही यतेंद्र व मैनपुरी की रहने वाली सरोज उर्फ पिंकी की शादी 2008 में हुई थी. वह शिकोहाबाद की आवास विकास कॉलोनी में एक मकान में रहती थी. उसकी तीन बेटियां हैं. जबकि यतेंद्र आगरा में नौकरी करता था. आरोप है कि, उसका मथुरा की किसी युवती से अवैध संबंध था. जिस कारण दोनों में आए दिन विवाद होने लगा. आवास विकास कॉलोनी के जिस मकान में सरोज रहती थी, वो मकान उसके नाम था. यतेंद्र मकान बेचने का दबाव सरोज पर बना रहा था. 25 अप्रैल की रात यतेंद्र ने सरोज के भाई को फोन किया और कहा कि तेरी बहन को मैंने मार दिया है. लाश उठाकर ले जा.

आरोपी बेटियों को लेकर हुआ फरार

Advertisement

इसके बाद मायके वालों ने शिकोहाबाद पुलिस को सूचित किया और खुद भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे पर ताला लगा था. पुलिस ने जैसे ही ताला खोला वहां सरोज की लाश मिली. उसकी तीनों बच्चियां भी गायब थीं. सरोज के पिता राम प्रकाश ने आरोप लगाए हैं कि यतेंद्र ने गोली मारकर सरोज की हत्या कर दी. इसके बाद तीनों बेटियों को लेकर फरार हो गया.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार का कहना है कि मृतका के पिता ने आरोप लगाए हैं कि सिपाही यतेंद्र ने ये हत्या की है. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement