scorecardresearch
 

दिल्लीः मामूली बात पर कर दी थी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटी सी बात पर अपने ही दोस्त की पीट- पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी (फोटोः हिमांशु मिश्रा)
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी (फोटोः हिमांशु मिश्रा)

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटी सी बात पर अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी. झगड़े की वजह सिर्फ यह थी एक दिन गुस्से में पीड़ित विक्रम नाम के शख्स ने अपने दोस्त अंकित की आरटीवी का एक शीशा तोड़ दिया था.

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर शक विक्रम के दोस्त अंकित पर गया. पुलिस ने जब अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक आरटीवी है, जब कभी उसका ड्राईवर नहीं आता था तो विक्रम ही आरटीवी चलाता था. विक्रम शराब पीने का आदी था, और अक्सर नशे में रहता था.

पुलिस के मुताबिक अंकित ने बताया कि शराब पीने की बात को लेकर एक दिन विक्रम से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद गुस्से में आकर विक्रम ने आरटीवी का शीशा तोड़ दिया. बस इसी बात पर अंकित विक्रम से चिढ़ गया था और उसे ठिकाने लगाने की साजिश बनाने लगा था.

Advertisement

पिछले शुक्रवार को अंकित ने साजिश के मुताबिक अपने दो दोस्तों को पहले बुला लिया फिर पार्टी के नाम पर विक्रम को बुलाया. एक सुनसान जगह पर ले जाकर अंकित ने दोस्तों के साथ मिलकर विक्रम की इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई. विक्रम की मौत के बाद सभी उसके शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने कत्ल के आरोप में अंकित और उसके दोनों दोस्तों रवि और भुवेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि शनिवार की सुबह बाहरी दिल्ली के जाफरपुर थाने की पुलिस को खेतों में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त भरथल इलाके में रहने वाले विक्रम के रूप में हुई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी.

Advertisement
Advertisement