scorecardresearch
 

जानवर चराने को लेकर हुआ विवाद, पति ने रॉड मारकर कर दी पत्नी की हत्या

पति और पत्नी में जानवर चराने को लेकर विवाद हो गया. पति ने पत्नी के सिर में रॉड मार दी. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
रॉड मारकर पत्नी की हत्या (Photo Aajtak)
रॉड मारकर पत्नी की हत्या (Photo Aajtak)

Advertisement

  • पति- पत्नी में हुआ विवाद
  • पति ने रॉड मारकर कर दी हत्या

अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव पला सल्लू में रविवार दोपहर पशु चराने को लेकर दंपत्ति में विवाद हो गया. पति ने लोहे की रॉड पत्नी के सिर पर दे मारी. इसमें मौके पर ही महिला की मौत हो गई. आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया गिरफ्तार कर लिया है.

गांव पला सल्लू का रहने वाला गंगा सहाय ईंट- भट्टे पर चौकीदारी के अलावा खेती का काम करते हैं. रविवार कल दोपहर को गंगा सहाय की पत्नी संतोष देवी ने अपने बेटे से खेतों में चराने के लिए पशुओं को ले जाने के लिए कहा. बेटे के मना करने पर उन्होंने पशु चराने के लिए पति से कहा. इसी बात पर दंपत्ति के बीच विवाद हो गया. गुस्साए गंगा सहाय ने लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

सिर पर रॉड मारकर हत्या

पुत्र मदन ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंच गए. आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया है. मृतका की बेटी संगीता ने बताया कि जानवरों को चराने के पीछे यह विवाद हुआ. मम्मी ने पापा से जानवरों को खोलने की बात कही थी. इसी बात पर पापा ने उनके सिर पर गेदारा मार दिया और मम्मी वहीं गिर गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बकौल इंस्पेक्टर, घटना के बाद भाग रहे आरोपित पति गंगा सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सतीशनी देवी गंगा सहाय की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की करीब 22 साल पहले डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement