राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. थाना भजनपुरा इलाके के खजूरी चौक पर दिल्ली पुलिस का एग्जाम देने आए 21 साल के प्रेम शानू गौड़ नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया. हमलावरों ने प्रेम के साथ आए उसके ताऊ के बेटे पर भी हमला किया जिसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है प्रेम अपने ताऊ के बेटे देव शर्मा के साथ खजूरी चौक पर खड़ा था. तभी उनका किसी अनजान व्यक्ति से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस हमले में प्रेम शानू की अस्पताल ले जाते वक़्त मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई देव शर्मा इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. जीटीबी में उसका इलाज कराया जा रहा है.
इस सनसनीखेज मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.