राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार को अपनी प्रेमिका की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी. युवक मकान बनाने वाले मिस्त्री का काम करता है. युवती की हत्या के बाद आरोपी ने खुद का गला भी काटने की कोशिश की लेकिन फिलहाल डॉक्टर उसकी जान बचाने में लगे हैं.
मृतक महिला के दो बच्चे हैं. बंजारा जाति की महिला अपने पति और बच्चों के साथ मजदूरी करने पाली जिले से अलवर आई हुई थी. वो झुग्गी बनाकर शालीमार सोसायटी के पास में ही रहती थी. गुरुवार की सुबह महिला 30 साल के अपने प्रेमी मुकेश जाटव मिस्त्री की बाइक पर बैठ कर आई थी और विज्ञान नगर सोसायटी की खाली पड़ी जमीन में मुकेश ने बाइक रोककर प्रेमिका से किसी बात से नाराज होकर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मुकेश ने चाकुओं से महिला पर गले और शरीर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
शादीशुदा प्रेमिका की हत्या
इसके बाद मुकेश ने कुछ दूर जाकर अपने गले पर चाकू से वार कर खुद को भी घायल कर लिया. घटना स्थल पर मृतका और घायल युवक के खाने के टिफिन मिले हैं. दोनों काम पर जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर इस घटना को युवक ने अंजाम दे दिया.
दोनों साथ-साथ काम करते थे
युवक मुकेश भवन निर्माण कार्य में बतौर मिस्त्री के काम करता है जबकि उसकी प्रेमिका बेलदारी मजदूरी का काम करती थी. काम के दौरान ही दोनों में प्रेम हुआ. दो बच्चों की मां जाति से बंजारा थी और पाली जिले से अपने पति के साथ अलवर में काम के लिए आई थी. पति और बच्चों के साथ झोपड़ी बना कर शालीमार सोसायटी के पास ही रहती थी.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मौके पर एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है. घायल युवक मुकेश जाटव का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर श्रीमन मीणा ने बताया कि मिस्त्री का काम करने वाले मुकेश जाटव ने प्रेमिका महिला ताऊ देवी पत्नी सरदार उम्र 30 साल जाति बंजारा निवासी धोलीदूब की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद के गले को चाकू से काट दिया. मृतक युवक मकान बनाने का काम ठेके पर लेकर मिस्त्री का काम करता है जबकि महिला उसके पास बेलदारी का काम करती थी तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.