scorecardresearch
 

MP: एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. वारदात गुरुवार देर रात हुई है. इसमें किसी परिचित का हाथ होने की पुलिस को आशंका है. पुलिस ने खोजी कुत्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. वारदात गुरुवार देर रात हुई है. इसमें किसी परिचित का हाथ होने की पुलिस को आशंका है. पुलिस ने खोजी कुत्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में कैलाश गुप्ता अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू के साथ रहते हैं. कैलाश एक होटल में काम करते हैं. गुरुवार रात लगभग साढ़े 12 बजे घर पहुंचे तो सीढ़ियों से लेकर कमरों तक खून फैला हुआ देखा.

पुलिस अधीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने बताया कि कैलाश जब ऊपर गए तो देखा कि पत्नी सरोज (50), पुत्रवधू रुचि (25) के खून से लथपथ शव पड़े थे, वहीं ऊपरी मंजिल के कमरे में बेटे पवन (28) का शव था. ऐसा लगता है कि हत्या में परिचित शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement