दिल्ली के शाहाबाद दौलतपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बुधवार की रात यहां एक शख्स ने दो लड़कों को अपने घर के दरवाजे पर पेशाब करने से मना किया, तो उन लोगों ने चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात 11 बजे की है. ब्रह्म प्रकाश नामक शख्स ने देखा कि पड़ोस के दो लड़के उसके घर के गेट पर पेशाब कर रहे हैं. उसने दोनों को ऐसा करने से मना किया, तो वे झगड़ा करने लगे. मामला बढ़ता देख दोनों धमकी देते हुए वहां से चले गए. इसी बीच पुलिस भी आ गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत कर दिया.
कुछ देर बाद ब्रह्म प्रकाश के घर में कुछ लड़के घुस आए. उन लोगों ने प्रकाश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. करीब 18 बार वार करने के बाद जब ब्रह्म प्रकाश की मौत हो गई, तो वे उसे छोड़कर फरार हो गए. इस घटना को लेकर इलाके लोगों में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है.